नारकॉटिक्स एनॉनिम्स देगा नशा मुक्त होने का संदेश

Saurabh Sharma
2 Min Read

आगरा। नारकॉटिक्स एनॉनिम्स संस्था के द्वारा आगामी 11,12 ,13 जनवरी को होटल क्लार्क शिराज में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता संदेश दिया जायेगा। क्या आपको या आपके किसी जानकार को नशा करने की आदत है? तो इसका समाधान संभव है। ये संस्था फ्री में लोगों की मदद् करती है। नारकॉटिक्स एनॉनिम्स का संदेश है कि कोई भी एडिक्ट नशा बन्द कर सकता है। नशा करने की इच्छा से मुक्ति पा सकता है और एक अच्छा जीवन जी सकता है।

नारकॉटिक्स एनॉनिमस कार्यक्रम क्या है?

एन.ए. ऐसी स्त्री और पुरुषों का एक मुनाफारहित संगठन या समाज है। जिनके लिये नशीले पदार्थ एक बड़ी समस्या बन गए थे। जोकि नशीले पदार्थों से दूर रहने में एक-दूसरे की मदद् करने के लिए नियमित मिलते हैं। इसकी सदस्यता के लिए केवल एक ही शर्त है कि व्यक्ति नशा बन्द करने की इच्छा रखता हो।

See also  अंबेडकर नगर: दोहरे हत्याकांड का 72 घंटे में खुलासा, अहिरौली पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो को दबोचा

उक्त संस्था के साथ कोई शर्ते जुड़ी हुई नहीं है। नारकॉटिक्स एनॉनिम्स कोई प्रवेश-शुल्क या अशंदान नहीं लेता, न किसी शपथनामे पर हस्ताक्षर, और न किसी से कोई वादा करता है। नारकॉटिक्स एनॉनिम्स एक स्वयंसेवी संस्था है। जो कभी भी किसी से भी, किसी भी प्रकार का बाहरी अंशदान या चंदे को स्वीकार नहीं करती है। संस्था के सदस्यों ने अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इससे जुड़े और लाभ लें।

See also  चैक डिसऑनर आरोपी के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी, थानाध्यक्ष अलीगंज को गिरफ्तारी के आदेश
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement