आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशानिर्देश पर जनपद न्यायाधीश विवेक संगल के मार्गदर्शन में बुधवार को अमरजीत सिंह, अपर जिला जज/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/ सचिव, जिला सेवा प्राधिकरण आगरा के द्वारा 9 दिसम्बर 2023 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर आगरा एवं तहसील परिसरों में आयोजन किया जाएगा।
इसके सफल आयोजन हेतु एडीएम एफआर/राष्ट्रीय लोक अदालत, एसीपी ट्रैफिक, डीसीपी/प्रभारी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, केनरा बैंक एवम समस्त बैंक प्रबंधको के साथ बैठक का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर, आगरा में श्री अमरजीत, अपर जिला जज/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, आगरा के द्वारा की गई।
बैठक में उपस्थित बैंक प्रबंधकों को यह निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक नियम अनुसार आम जनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्रदान करें तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार में भी सहयोग प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें, उपस्थित पुलिस विभाग के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के समस्त नोटिसों/सम्मन की तमिला पर विशेष रुचि दिया जाना सुनिश्चित करें ताकि आम जनमानस को राष्ट्रीय लोग अदालत की सूचना समय से मिल सके।
इसके अतिरिक्त डॉक्टर दिब्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा समस्त प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से यह कहा गया कि 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किये जाने में सहयोग प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें।
