आगरा : आगरा के आवास विकास कॉलोनी में पहली बार नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी और आवास विकास भक्तमंडल के सहयोग से मां दुर्गा के नवरात्रि के नौ दिनों में यह उत्सव पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है।
मंगलवार रात को आयोजित मनमोहक झांकियों में कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। मां काली की झांकी के साथ-साथ राधा कृष्ण झांकी, भगवान कृष्ण की झांकी, भोलेनाथ भस्म आरती गणो के साथ, शेरावाली मां को देख श्रद्धालु गदगद हो गए। कई भक्त तो भजनों की धुन एवं झांकियों के दौरान झूमने को मजबूर हो गए।
भक्तों का उत्साह इस आयोजन में भाग लेने को लेकर देखते ही बन रहा था, जबकि कलाकारों ने भी झांकियों को बेहतर बनाने के लिए अपनी कला में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। झांकियों के उपरांत भगवान की आरती कराई गई। आरती के मुख्य अतिथि प्राचीन कैलाश मंदिर महंत गौरव गिरी, गौरव शर्मा पार्षद नगर निगम, भजन गायक प्रीति शर्मा, निक्की भगत थे।
कार्यक्रम में आयोजन कमेटी के डॉ मदन मोहन शर्मा सयोजक, लंकेश दीपक सारस्वत आयोजक, गब्बर राजपूत व्यवस्थापक, अरुण श्रीवास्तव स्वागताध्यक्ष, नकुल सारस्वत, भगवान दास गोयल, भीकम चंद्र बिंदल, संतोष पांडे, ज्वाला राठौर, कुलदीप तोमर, दीपू चौहान, महेंद्र सिंह रावत, अंबिका, आदि सदस्यों सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।