एनडीआरएफ वाराणसी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, बचावकर्मियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

वाराणसी । मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ के वाराणसी परिसर मे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र (एमपीएमएसीसी) एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल (एचबीसीएच)वाराणसी के साथ “मेगा रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ बचाव कर्मियों ने अपना रक्तदान किया एवं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक ने बताया कि रक्तदान किसी भी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाने के लिए किया गया निस्वार्थ सेवा का कार्य है। शरीर के लिए रक्त परम आवश्यक पदार्थ है, इसलिए रक्तदान को “महादान” कहा जाता है।

See also  पत्रकार से अभद्रता के मामले में विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

एनडीआरएफ के बचाव कर्मी बल के आदर्श वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। एनडीआरएफ सभी से समाज के लिए योगदान देने एवं जीवन बचाने के लिए रक्तदान करने का आग्रह करता है।

See also  आगरा: गहरे नाले में गिरकर 11 वर्षीय बालक की मौत, नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment