झाँसी।
थाना मऊरानीपुर में बुधवार सायंकाल आईजी रेंज झाँसी आकाश कुलहरि ने औचक निरीक्षण किया। उनके साथ एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी मौजूद रहे। थाने पहुंचने पर आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने थाने के विभिन्न अभिलेखों, मालखाने, आर्म्स तथा महिला हेल्प डेस्क का विस्तृत निरीक्षण किया।
महिला डेस्क की जांच के दौरान आईजी ने महिला एसआई तथा दो महिला सिपाहियों से दो अलग-अलग महिलाओं के दुष्कर्म से संबंधित मामलों की प्रगति रिपोर्ट पूछी। तीनों किसी भी प्रकार का संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकीं। केसों की पैरवी में लापरवाही पाए जाने पर आईजी ने महिला एसआई समेत दोनों महिला सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
आईजी ने मालखाने में बड़ी संख्या में लंबित पड़े मुकदमों से संबद्ध वाहनों के निस्तारण न होने पर क्षेत्राधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही आर्म्स, कार्यालय और रजिस्टरों के रखरखाव तथा मालखाने की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।
जनसुनवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने कच्ची शराब की समस्या और सराफा बाजार पुलिस चौकी से जुड़े मुद्दे उठाए। इस पर आईजी ने कोतवाली प्रभारी को दोनों मामलों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर भेजने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशानिर्देश देने के बाद आईजी ने पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश भी जारी किए।
