घर में घुसकर पड़ोसी बच्चे की पिटाई,बच्चे की मां के भी साथ अभद्रता, थाना जगदीश पूरा का मामला ..
आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के प्रभु टॉकीज के अंतर्गत रोडवेज कॉलोनी स्थित एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां दो बच्चों के बीच हुए छोटे से झगड़े ने विकराल रूप ले लिया। इस घटना में एक बच्चे के पिता ने दूसरे बच्चे के घर में घुसकर उसके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं, उसने बच्चे की मां के साथ भी गाली-गलौज की और इतना ही नहीं उसी बच्चे को जेल भेजने की धमकी दे डाली,।इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति किस तरह से बेखौफ होकर किस तरह से बेरहमी से बच्चे को पीट रहा है जैसे उससे किसी का कोई भय ना हो। बच्चा रो-रोकर अपनी मां से चिपका हुआ है, लेकिन आरोपी व्यक्ति एक नहीं सुन रहा है। इस घटना से बच्चे को गहरी मानसिक और शारीरिक चोट पहुंची है। बच्चे को शायद ही पता होगा कि उसके साथ ऐसा कुछ भी हो सकता है। किसी के घर में घुसकर बच्चे के साथ मारपीट करना और महिला के साथ अभद्रता करना यह किसी भी तरह से उचित नहीं है। आरोपी व्यक्ति की इस बर्बरता ने सभी को हैरान कर दिया है। यह घटना समाज में फैल रही हिंसा और अमानवीयता की एक बड़ी मिसाल है। पूरे मामले की जानकारी आगर के थाना जगदीशपुरा में पीड़ित परिवार ने दी है, देखना होगा किस प्रकार पुलिस दबंग व्यक्ति पर कार्यवाही अमल में लाती है।