आगरा में ASI ऑफिस के पास से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा गायब होने पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने UPMRC पर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस को ज्ञापन सौंपकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
आगरा। स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता उनके सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित करने ASI (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) कार्यालय के पास पहुंचे। लेकिन वहां का नजारा देखकर सभी हतप्रभ रह गए—नेताजी की प्रतिमा गायब थी। ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के ऐतिहासिक नारे देने वाले इस महापुरुष की मूर्ति का कोई सुराग नहीं मिला।
घटना का पूरा ब्यौरा
संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अज्जू चौहान, प्रांत अध्यक्ष रौनक ठाकुर और प्रांत मंत्री अतुल चौहान ने अपने साथियों के साथ प्रतिमा की तलाश शुरू की। कई जगहों पर खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। आखिरकार पता चला कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) आगरा ने इस प्रतिमा को हटा लिया है। पदाधिकारियों ने इसे ‘चोरी’ करार देते हुए सख्त नाराजगी जताई। अज्जू चौहान ने बताया, “हमने कल 23 जनवरी को जयंती पर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा था। मूर्ति न मिलने से कार्यकर्ता स्तब्ध थे। यह राष्ट्रभक्त नेता का अपमान है।”
रविवार को कार्यकर्ताओं ने थाना रकाबगंज पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई। चौहान ने दो टूक कहा, “UPMRC का यह दुस्साहस राष्ट्रीय बजरंग दल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर पुलिस-प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो हमें सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा।”
नेताजी के प्रति भावुक अपील
प्रांत अध्यक्ष रौनक ठाकुर ने भावुक होकर कहा, “हमारी रगों में जिनका खून दौड़ रहा है, जिनके बलिदान से हम आज आजाद हैं-+ऐसे महान विभूति का यह अपमान स्वप्न में भी सोचा नहीं जा सकता। आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों के प्रति यह असहनीय है। हमने पुलिस को सूचना दी है। यदि प्रतिमा तुरंत तलाशकर मूल स्थान पर स्थापित नहीं की गई, तो आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”
अवैध मजार पर भी चेतावनी
ज्ञापन के दौरान पदाधिकारियों ने आगरा कॉलेज के पास सड़क के मध्य बनी अवैध मजार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने इसे राहगीरों के लिए दुर्घटना का खतरा बताया। अज्जू चौहान और रौनक ठाकुर ने संयुक्त बयान जारी कर कहा, “पुलिस-प्रशासन अवैध अतिक्रमण हटाने में असमर्थ क्यों है? इसे तत्काल हटाया नहीं गया, तो राष्ट्रीय बजरंग दल मजबूरन आंदोलन करेगा।” स्थानीय लोगों ने भी प्रतिमा लापता होने पर हैरानी जताई। एक वृद्ध निवासी ने कहा, “नेताजी जैसे नायक की मूर्ति का गायब होना दुखद है। प्रशासन को पारदर्शी जांच करनी चाहिए।” पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मामला गरमा रहा है।
