सचिव ज़ाहिद खान ने जलेसर विधयाक संजीव दिवाकर का माला पहनाकर किया स्वागत
एटा/जलेसर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा बीते कई वर्षों से नगर स्थित सैय्यद इब्राहीम दरगाह प्रबंध कमेटी को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया। उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित किए गये आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ द्वारा गत 13 फरवरी के आदेश में नगर स्थित सैय्यद इब्राहीम दरगाह वक्फ संख्या-32 उ०प्र० सुन्नी सेन्ट् वक्फ के प्रबन्ध हेतु मुईनुद्दीन उर्फ बबलू पहलवान की अध्यक्षता में तीन वर्ष के लिए प्रबन्ध समिति की नियुक्ति की गयी है।
नव गठित दरगाह कमेटी
एटा। अध्यक्ष-मोईनुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन उपाध्यक्ष वकील अख्तर पुत्र महबूब अली, सचिव जाहिद खान पुत्र भूरे खान, सदस्यगण सोहिल पुत्र जहीरूद्दीन, महबूब उर रहमान पुत्र मो. सईद, शकील खान पुत्र सलीम खान, फरमान खान पुत्र सलीम खान, मो. अकरम पुत्र मो. बाबू, चांद मियां पुत्र बशीर खान, गुलाम अहमद पुत्र साबिर इलाही, आसिफ खान पुत्र अन्सार खान हैं।