उमेश पाल हत्याकांड में नया खुलासा : हत्या से पहले शाइस्ता ने शूटरों के साथ की थी पार्टी, हत्या को ऑपरेशन जानू दिया था नाम

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

इलाहाबाद । उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को जानकारी ‎मिली है ‎कि अतीक के शूटरों ने उमेश पाल की हत्या को ऑपरेशन जानू नाम दिया था। इतना ही नहीं उमेश पाल की हत्या से पहले शूटरों ने पार्टी भी की थी। इसमें शाइस्ता भी शामिल हुई थीं। उधर, असद हत्याकांड से एक दिन पहले अपने भाई उमर से मिलने लखनऊ जेल गया था। जहां उसने इस ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी उमर को दी थी।

उमर अतीक अहमद का सबसे बड़ा बेटा है। बिल्डर से रंगदारी मांगने के आरोप में अभी वह जेल में बंद है। उमर का नाम अब उमेश पाल हल्याकांड में सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि असद ने उससे जेल में मिलकर उमेश पाल की हत्या की साजिश की पूरी जानकारी दी थी। उधर, प्रयागराज पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में अतीक अहमद के जेल में बंद बेटों उमर और अली समेत छह पर केस दर्ज किया है। यह केस बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की शिकायत पर दर्ज कराया गया है।

See also  दबंग शिक्षक ने छात्र के ऊपर बोला हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मोहम्मद मुस्लिम ने आरोप लगाया है कि उमर, अली, असाद कालिया, अजय एहतेशाम और नुसरत ने उसे गाड़ी में खींचकर अगवा किया और फिर चकिया स्थित कार्यालय पर ले जाकर, उसके साथ मारपीट की गई और जमीन नाम करने का दबाव डाला गया। जमीन न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

मोहम्मद मुस्लिम ने आरोप लगाया है कि प्रयागराज के देवघाट में उसकी पैतृक जमीन है। इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। अतीक यह जमीन लेना चाहता था लेकिन इसके लिए वह राजी नहीं था। इसलिए उसे धमकाया गया और प्रताड़ित किया गया। हालांकि मोहम्मद मुस्लिम भी हिस्ट्रीशीटर है। उस पर धूमनगंज, कर्नलगंज, खुल्दाबाद, करेली में 16 केस दर्ज हैं। उस पर लखनऊ के वजीरगंज थाने में भी केस दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। पिछले साल उमेश पाल ने भी उस पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में नामजद कराया था।

See also  बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन के बाद बोले अखिलेश, कहा एक अडाणी सब पर भारी, भाजपा निभा रही दोस्ती

24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी की शिकायत पर अतीक, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता, बेटे असद, शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 6 आरोपी मारे जा चुके हैं। जहां अरबाज, असद, गुलाम और विजय चौधरी का एनकाउंटर हुआ है, तो वहीं अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि अतीक की पत्नी शाइस्ता, शूटर अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर फरार है। शाइस्ता 50 हजार की इनामी है जबकि शूटरों पर 5-5 लाख का इनाम है।

See also  UP News : 2024 चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का दलित सम्मेलन

See also  बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन के बाद बोले अखिलेश, कहा एक अडाणी सब पर भारी, भाजपा निभा रही दोस्ती
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.