आगरा के मलपुरा ग्राम पंचायत अभयपुर में समाज सेवी मंजू चाहर पत्नी श्यामवीर सिंह चाहर निवासी मलपुरा, की तरफ से गरीब निर्धन व जिन बेटियों की हाल ही में शादी होने जा रही हैं। उन सभी को घर घर जाकर एक-एक सिलाई की मशीन बांटी। सिलाई की मशीन पाकर गरीब बेटियों के चेहरे खिल उठे। वही सतीश कोली, गौरी शंकर परमार, श्यामू राठौर, और अब्दुल यासीन ने सिलाई की मशीन पाकर मंजू चाहर की भूरि भूरि प्रशंसा की। मंजू चाहर ने बताया कि, जो बेटियां सिलाई सीखना चाहती हैं। लेकिन वह गरीबी की चलते सिलाई की मशीन नहीं खरीद सकती है। इसलिए हमने संकल्प लिया है। कि जो बेटी सिलाई की मशीन नहीं खरीद सकती है। उनको हम सिलाई की मशीन देने का कार्य निरंतर करते रहेंगे।
मंजू चाहर की बेटियों के लिए नई सोच,बांटी सिलाई की मशीन

फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment