मंजू चाहर की बेटियों के लिए नई सोच,बांटी सिलाई की मशीन

Faizan Khan
1 Min Read

आगरा के मलपुरा ग्राम पंचायत अभयपुर में समाज सेवी मंजू चाहर पत्नी श्यामवीर सिंह चाहर निवासी मलपुरा, की तरफ से गरीब निर्धन व जिन बेटियों की हाल ही में शादी होने जा रही हैं। उन सभी को घर घर जाकर एक-एक सिलाई की मशीन बांटी। सिलाई की मशीन पाकर गरीब बेटियों के चेहरे खिल उठे। वही सतीश कोली, गौरी शंकर परमार, श्यामू राठौर, और अब्दुल यासीन ने सिलाई की मशीन पाकर मंजू चाहर की भूरि भूरि प्रशंसा की। मंजू चाहर ने बताया कि, जो बेटियां सिलाई सीखना चाहती हैं। लेकिन वह गरीबी की चलते सिलाई की मशीन नहीं खरीद सकती है। इसलिए हमने संकल्प लिया है। कि जो बेटी सिलाई की मशीन नहीं खरीद सकती है। उनको हम सिलाई की मशीन देने का कार्य निरंतर करते रहेंगे।

See also  आगरा: हत्या के आरोप से बरी होकर जेल से बाहर निकला गंभीर सिंह, बोले- 'पता नहीं कहां जाऊंगा
See also  आस्था का उमड़ा सैलाब, जैथरा में गणेश उत्सव की धूम
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment