क्षत्रिय सभा ने मनाया हिंदू नववर्ष, युवा पीढ़ी से साझा की सनातन धर्म की महत्वता क्षत्रिय सभा, आवास विकास- सिकंदरा बोदला क्षेत्र शाखा की नयी कार्यकारिणी ने ली शपथ
आगरा। सनातन धर्म के गौरव का प्रतीक है नवसंवत्सर। ये वो दिन है जब सृष्टि की रचना हुयी थी। हिंदू नववर्ष की ये विशेषता बताते हुए क्षत्रिय सभा, आवास विकास- सिकंदरा बोदला क्षेत्र शाखा द्वारा नवसंवत्सर समारोह का आयोजन किया।
बुधवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित महाराणा प्रताप सेवा संस्थान पर क्षत्रिय सभा, आवास विकास- सिकंदरा बोदला क्षेत्र शाखा नवसंवत्सर 2080 का स्वागत किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीन सिंह सिकरवार ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया का स्वागत एवं सम्मान किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शाखा के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के वयोवृद्धजन बिजेंद्र सिंह, आरएस राठौड़ एवं हरज्ञान सिंह तोमर का सम्मान किया। नयी कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भंवर सिंह चौहान, अध्यक्ष क्षत्रिय सभा कुंवर दिनेश प्रताप सिंह, विजय पाल सिंह चौहान, प्रवीन सिकरवार, दिनेश सिकरवार, आरएस तोमर, नवल सिंह सिकरवार, नेत्रपाल सिंह, कल्पना धाकरे, रंजना पंवार, आरपी सिंह जादौन, रामलखन सिंह राठौड़, अमित भदौरिया, जयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।