झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
इस्कॉन झांसी में भक्तिमय उल्लास के साथ मनाया गया नववर्ष उत्सव 2026
झांसी।
अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (ISKCON) झांसी द्वारा 1 जनवरी एवं 2 जनवरी 2026 को भव्य नववर्ष महोत्सव का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने परिवार सहित भाग लेकर नववर्ष का शुभारंभ श्रीकृष्ण भक्ति के साथ किया।
1 जनवरी को विशेष एकादशी कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें चार घंटे तक निरंतर हरिनाम संकीर्तन हुआ। भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ नाम-स्मरण कर वर्ष का समापन किया।
2 जनवरी – नववर्ष समारोह में कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कीर्तन एवं मंगलाचरण से हुई।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहे— रॉक कीर्तन, भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति, आध्यात्मिक एवं अनुभवात्मक खेल, प्रेरणादायक आध्यात्मिक प्रवचन, ज्ञानवर्धक क्विज एवं सभी के लिए विशेष प्रसाद वितरण।
कार्यक्रम की विशेष बात रही अनुभवात्मक (Experiential) खेल, जिन्हें प्रिया गोविंद दास द्वारा संचालित किया गया। इन खेलों के माध्यम से जीवन के व्यावहारिक सत्य और कृष्ण चेतना को सरल व आनंदमय ढंग से समझाया गया, जिसे सभी आयु वर्ग के लोगों ने बहुत सराहा।
इसके पश्चात प्रस्तुत किया गया नाट्य मंचन “सीधी बात प्रभुजी के साथ”, जिसे व्रज जन रंजन दास, शिवम प्रभु एवं अन्य भक्तों द्वारा अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस नाटक ने दर्शकों को यह समझने का अवसर दिया कि जीवन में श्रीकृष्ण चेतना को अपनाना कितना आवश्यक और लाभकारी है। उपस्थित जनसमूह नाटक से अत्यंत प्रभावित हुआ।
कार्यक्रम के अंत में मंदिर अध्यक्ष ब्रज भूमि दास ने सभी भक्तों को संबोधित करते हुए वर्ष भर चलने वाले मंदिर के विविध आध्यात्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया तथा नियमित साधना और सत्संग का महत्व बताया।
इस अवसर पर विपिन प्रभु द्वारा अनेक श्रद्धालुओं को श्रीमद्भगवद्गीता भी वितरित की गई, जिससे लोगों को गीता के दिव्य ज्ञान से जुड़ने का अवसर मिला।
समापन सत्र में महेश्वर चंद्र दास एवं दामोदर बंधु दास के नेतृत्व में भावपूर्ण कीर्तन एवं भजन हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई भगवान की सुंदर देव-विग्रह सज्जा, जिसे कनाई ठाकुर दास ने किया तथा सच्ची सुत दासी एवं प्रणेश्वर दास द्वारा प्रेमपूर्वक भोग अर्पण किया गया।
पूरा कार्यक्रम भक्तों के लिए आध्यात्मिक आनंद, पारिवारिक मेल-जोल और नववर्ष को सकारात्मक संकल्पों के साथ आरंभ करने का अद्भुत अवसर बना।

इस्कॉन झांसी परिवार सभी श्रद्धालुओं का हृदय से धन्यवाद करता है और भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों में सहभागिता हेतु आमंत्रित करता है। पीयूष रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया
