सुमित गर्ग,
खेरागढ़। “यातायात माह” के अंतर्गत चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत थाना खेरागढ़ पुलिस द्वारा रात्रि में चेकिंग अभियान चलाया गया।
थाना प्रभारी मदन सिंह के निर्देशन में संचालित इस अभियान के दौरान पुलिस टीम ने मोडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, हूटर, सायरन, प्रेशर हॉर्न सहित अन्य यातायात नियम उल्लंघनों की गहन जांच की।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो वाहनों को सीज किया तथा सात वाहनों के फॉल्टी नंबर प्लेट पाए जाने पर उनका चालान किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से की गई है।
