मासूम बोली, मम्मी-पापा कम प्यार करते हैं, होटल के खाने के लिए लगाई डांट
मेरठ। मेरठ में नौ साल की बच्ची मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर चली गई। बड़ी बहन मनाने के लिए पीछे तक दौड़ी, लेकिन वह नहीं मानी। पांच घंटे में बच्ची ने छह किमी का सफर तय किया। उसके बाद एक पार्क में बैठ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को आधार बनाकर शाम छह बजे बच्ची को बरामद कर लिया। टीपीनगर थाना क्षेत्र निवासी नौ वर्षीय बच्ची कक्षा तीन की छात्रा है। बच्ची पढ़ाई में अच्छी है।
शनिवार को उसे घर की बनी सब्जी अच्छी नहीं लगी। बच्ची ने ढाबे से सब्जी लाने के लिए अपनी मां से पैसे मांगे। इसी बात को लेकर उसकी मां ने बच्ची को डांट दिया। दोपहर में करीब एक बजे बच्ची घर छोड़कर बागपत रोड पर चली गई। उसका आरोप था कि मम्मी-पापा उसे प्यार नहीं करते। बच्ची के माता-पिता ने पुलिस को उसके अगवा होने की सूचना दी। तभी सीओ शुचिता सिंह ने बच्ची की बरामदगी को पुलिस की टीम लगाई। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कराई। इसके बाद शाम छह बजे बच्ची को पार्क से बरामद कर लिया गया। इस पर बच्ची के माता-पिता ने पुलिस को धन्यवाद दिया। सीओ ने थाने लाकर बच्ची की काउंसिलिंग कराई। बच्ची ने काउंसिलिंग में बताया कि चार भाई-बहनों में मम्मी-पापा उसे सबसे कम प्यार करते हैं। सीओ ने बच्ची को समझाया कि मम्मी-पापा सभी को बराबर प्यार करते हैं। उसके बाद बच्ची ने भी भरोसा दिलाया कि अब वह कभी इस तरह का कदम नहीं उठाएगी।