चौराहे पर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ऑटो चालक, यातायात पुलिस का नहीं कोई डर

Arjun Singh
2 Min Read
चौराहे पर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ऑटो चालक, यातायात पुलिस का नहीं कोई डर

आगरा। ताज नगरी के व्यस्ततम चौराहों में से एक रामबाग चौराहा पर ऑटो चालक दिन-प्रतिदिन यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। सवारियों को अपने ऑटो में बैठाने की होड़ में ये चालक चौराहे पर खड़े हो जाते हैं, जिसके कारण न केवल जाम की स्थिति बनी रहती है, बल्कि यातायात पुलिस और चौकी पुलिस का भी इन पर कोई असर नहीं दिखाई देता।

रामबाग चौराहा पर नियमों के मुताबिक, सौ मीटर के दायरे में ऑटो खड़ा करना प्रतिबंधित है, लेकिन यह नियम सिफर नजर आता है। रोजाना चौराहे पर ऑटो चालकों द्वारा अपनी गाड़ियां खड़ी करने से चौराहे पर यातायात की स्थिति खराब हो जाती है। इसके चलते वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ता है और आम नागरिकों को भी परेशानी होती है।

See also  क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर वली मोहम्मद रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

इसी बीच, चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस और रामबाग चौकी पुलिस की भी कोई सक्रियता नजर नहीं आती है। इन अधिकारियों का डर ऑटो चालकों में बिल्कुल नहीं है, जिससे यह समस्या लगातार बनी रहती है।

Also Read: शहर से लेकर देहात तक अधिकतम सवारियाँ भरकर फर्राटा भर रहे टैम्पो; यातायात विभाग की नाकामी या चालक की मनमानी?

अभियान के बाद फिर स्थिति जस की तस

पुलिस उच्च अधिकारियों द्वारा कई बार अभियान चलाए गए हैं, जिसमें नियम तोड़ने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई की गई, जैसे उनके ऑटो पर फीस लगाना और अन्य दंडित कदम उठाना। लेकिन, कुछ ही समय बाद स्थिति फिर से पहले जैसी हो जाती है। यह दर्शाता है कि समस्या को स्थायी रूप से समाधान करने के लिए और कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।

See also  आगरा : यहाँ मंदिर का दरवाजा खोलने की मांग पर ग्रामीणों को मिलती हैं मुकदमे की धमकी

इस समस्या से निजात पाने के लिए केवल अभियान चलाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह निरंतर इन नियमों का पालन सुनिश्चित करे और जाम की समस्या का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाए।

See also  गाजियाबाद और खैर उपचुनाव: सपा ने उतारे अपने उम्मीदवार, जानें कौन हैं
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement