आगरा: थाना सिकंदरा के ग्राम दहतोरा से गायब हुए 25 वर्षीय कृष्णा पुत्र अशोक, निवासी शास्त्रीपुरम, का पिछले दो महीनों से कोई पता नहीं चला है। कृष्णा 4 अगस्त को गांव के पड़ोसियों के साथ भोले के भक्तों के लिए कावड़ लेने गया था। उस दिन उसने अपने साथी छोटू पुत्र महेंद्र सिंह के साथ कावड़ियों की मदद की और 5 अगस्त को घर लौट आया। थकान के कारण वह घर पर आराम करने लगा, लेकिन शाम लगभग 5 बजे बिना बताए घर से निकल गया और तब से उसका कोई पता नहीं चला।
परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः कृष्णा के पिता अशोक ने 18 अगस्त को थाना सिकंदरा में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कृष्णा पत्थर की मूर्तियों के निर्माण में मजदूरी करता था। उसकी मां मंजा देवी का बुरा हाल है, और परिजनों का आरोप है कि थाना सिकंदरा पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उन्हें डर है कि कहीं कृष्णा के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।
जांच उप निरीक्षक अवनीश अग्नोहत्री मामले की जांच कर रहे हैं। समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने थाना प्रभारी से मांग की है कि कृष्णा का जल्द से जल्द पता लगाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो गुमशुदा कृष्णा की पीड़ित मां मंजा देवी के साथ भूख हड़ताल करने को मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक की होगी।