दहतोरा से गायब लड़के का दो महीने बाद भी कोई सुराग नहीं, मां हुई बेबस; भूख हड़ताल की चेतावनी

MD Khan
By MD Khan
2 Min Read

आगरा: थाना सिकंदरा के ग्राम दहतोरा से गायब हुए 25 वर्षीय कृष्णा पुत्र अशोक, निवासी शास्त्रीपुरम, का पिछले दो महीनों से कोई पता नहीं चला है। कृष्णा 4 अगस्त को गांव के पड़ोसियों के साथ भोले के भक्तों के लिए कावड़ लेने गया था। उस दिन उसने अपने साथी छोटू पुत्र महेंद्र सिंह के साथ कावड़ियों की मदद की और 5 अगस्त को घर लौट आया। थकान के कारण वह घर पर आराम करने लगा, लेकिन शाम लगभग 5 बजे बिना बताए घर से निकल गया और तब से उसका कोई पता नहीं चला।

परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः कृष्णा के पिता अशोक ने 18 अगस्त को थाना सिकंदरा में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कृष्णा पत्थर की मूर्तियों के निर्माण में मजदूरी करता था। उसकी मां मंजा देवी का बुरा हाल है, और परिजनों का आरोप है कि थाना सिकंदरा पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उन्हें डर है कि कहीं कृष्णा के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।

See also  आगरा में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान आचार्य देवकीनन्द ठाकुर का महत्वपूर्ण संदेश

जांच उप निरीक्षक अवनीश अग्नोहत्री मामले की जांच कर रहे हैं। समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने थाना प्रभारी से मांग की है कि कृष्णा का जल्द से जल्द पता लगाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो गुमशुदा कृष्णा की पीड़ित मां मंजा देवी के साथ भूख हड़ताल करने को मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक की होगी।

 

 

See also  अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, 5 पुलिसकर्मी की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा
Share This Article
Leave a comment