दो साल से लगातार शिकायतों के बावजूद परिषद के अधिकारी बने उदासीन
आगरा। शहर में आवास विकास परिषद के भूखंडों पर दबंगों का अवैध कब्जों के प्रकरण लगातार सामने आ रहे हैं। कथित रूप से परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत से दबंगों के हौसले बुलंद हैं।
बताया जाता है कि आवास विकास परिषद की सिकंदरा योजना के अंतर्गत रिद्धि सिद्धि बिल्डवेल को भूखंड संख्या 16/जीएच-2/16बी आवंटित हुआ था। बिल्डवेल के संचालकों द्वारा अपनी दबंगई के बलबूते अपार्टमेंट का हुलिया बिगाड़ने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी।अपार्टमेंट की दीवाल के सहारे शौचालय, बाथरूम सहित अन्य सुविधाएं विकसित कर ली गई। इस मामले में हुई शिकायत के बाद 2022 में अधिशासी अभियंता द्वारा बिल्डवेल को नोटिस थमाया गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। सुशील कुमार पाठक द्वारा आवास विकास परिषद लखनऊ के मुख्य अभियंता को भेजी शिकायत में आगरा आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता पर कथित लेनदेन के गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। सुशील कुमार पाठक के मुताबिक बिल्डवेल द्वारा जो अवैध निर्माण किया गया है, वह स्वीकृत मानचित्र के विपरीत है। अपार्टमेंट के वाशिंदों को इसके कारण बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिषद के अधिकारी का रवैया पूरी तरह निराशाजनक है। लगातार शिकायतों के बावजूद प्रकरण को ठंडे बस्ते में डालकर अवैध निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कार्रवाई के बाबत सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचनाओं का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा गया।