आगरा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी: अब स्कूली छात्र भी लेंगे हिस्सा

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
आगरा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी: अब स्कूली छात्र भी लेंगे हिस्सा

आगरा : डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में इस बार एक नया आयाम जुड़ गया है। अब कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र भी इस संगोष्ठी में अपने शोध विचार प्रस्तुत कर सकेंगे।

16, 17 और 18 दिसंबर को आगरा विश्वविद्यालय के सिविल लाइन परिसर स्थित पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में छात्रों के लिए एक जूनियर ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप के छात्र मात्र 500 रुपये में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 250 शब्दों का एब्स्ट्रैक्ट और 10 मिनट का पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन सबमिट कर सकते हैं।

See also  Agra News : वकीलों के हत्यारों पर लगे रासुका, घरों पर चले बुलडोजर : एडवोकेट सरोज यादव

शोध संस्कृति को बढ़ावा

संगोष्ठी के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रोफेसर लवकुश मिश्रा ने बताया कि इस पहल से देश में शोध संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। स्कूली छात्रों को शोध के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने से वे भविष्य में उद्योग जगत और समाज के लिए उपयोगी नवाचार कर सकेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

इस संगोष्ठी में अमेरिका, यूक्रेन, दक्षिण अफ्रीका, फिलीपींस, नॉर्वे सहित कई देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। सभी प्रतिभागियों को हार्वर्ड विश्वविद्यालय और डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का संयुक्त प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

संगोष्ठी के लिए रजिस्ट्रेशन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए 9412256938 पर संपर्क किया जा सकता है।

See also  चौ चरण सिंह प्रतिमा को दुग्ध से नहला कर, माल्यार्पण किया

 

See also  स्वतंत्रता दिवस पर जिला सूचना कार्यालय में ध्वजारोहण
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment