नगर की अब सफाई होगी बेहतर, तीन नए ई रिक्शा और एक ट्रैक्टर बेड़े में शामिल

admin
By admin
2 Min Read

जैथरा, एटा । नगर पंचायत जैथरा की संकरी गलियां भी अब आपको साफ सुथरी नजर आएंगी। नगर पंचायत प्रशासन ने नए साल पर नगर की साफ-सफाई व्यवस्था में उपयोग किए जा रहे वाहनों की संख्या में वृद्धि की है। नगर की संकरी गलियों की सफाई के लिए छोटे वाहनों की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। जरूरत को देखते हुए नगर पंचायत ने तीन ई रिक्शा और एक ट्रैक्टर का क्रय किया है।

नए साल में नगर को स्वच्छ रखने के क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने तीन ई रिक्शा और एक ट्रैक्टर जनता को समर्पित किए हैं। ई-रिक्शा के इस्तेमाल से नगर के पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और सफाई कर्मी भी अतिरिक्त श्रम किए बिना लोगों के घरों तक आसानी से पहुंच पाएंगे।

See also  9 साल पहले तोते ने खोला था हत्या का राज, आज मिली सजा: सगे भांजे ने अपनी मामी का किया था मर्डर

युवा नगर पंचायत अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया नगर के सभी वार्डों को को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है।
नगर पंचायत के बेड़े में पहले से तीन ट्रेक्टर मौजूद थे, अब नए ट्रेक्टर के शामिल होने के बाद इनकी कुल संख्या 4 हो गई है। जिसमें तीन ट्रेक्टर बड़े तथा एक छोटा ट्रेक्टर शामिल है। नए तीन ई रिक्शा में दो का उपयोग नगर की संकरी गलियों से कूड़ा संकलन तथा तीसरे ई रिक्शा का उपयोग गौ ग्रास सेवा के लिए किया जाएगा। नगर में गौ ग्रास सेवा के लिए एक रिक्शा पूर्व से गतिशील है।

See also  पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप से युवा प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा : योगी
Share This Article
Leave a comment