यूपी में अब कोई उपद्रव नहीं होता-योगी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

कुशीनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश अब माफिया पर नहीं, महोत्सव पर भरोसा करता है। आप देख रहे हैं कि पहले कोई त्योहार होता था तो बड़ी हलचल मचती थी। अब रामनवमी और रमजान एक साथ चल रहे हैं। लेकिन किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं है, कोई उपद्रव नहीं हो रहा है। पहले बात-बात पर उपद्रव शुरू कर दिया जाता था और प्रशासन सिर्फ देखता रहता था। अब यूपी में ऐसा नहीं हो रहा।

मुख्यमंत्री योगी बुधवार को कुशीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने खड्डा में नवनिर्मित तहसील का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने 451 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और जिले में जल्द ही एग्रीकल्चर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यायल की शुरुआत करने की भी बात कही।

See also  नगर क्षेत्र में तैनाती लेकिन देहात क्षेत्र में विवादित बिल बाबू को मिलता रहा चार्ज , .वर्षों से देहात क्षेत्र में टिका बिल बाबू

इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने लोगों को अष्टमी और रामनवमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र में इंसेफेलाइटिस सबसे बड़ी बीमारी थी। सैकड़ों लोगों की बिना इलाज के या कम संसाधनों के चलते मौत हो जती थी। हमारी सरकार ने कुशीनगर से इंसेफेलाइटिस से मुक्ति दिलाई। यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। विकास की योजनाओं में हर क्षेत्र में बराबर का ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कुशीनगर बुद्ध की स्थली है, यहां देश विदेश से लोग आते हैं। कुशीनगर के लोगों का एयरपोर्ट एक सपना था। हमारी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया, ताकि दुनिया भर में कुशीनगर को एक अलग पहचान मिले। हमारी सरकार ने यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवाया। अब तो इसमें विमान उड़ान भी भरने लगे हैं।

See also  रोडवेज बस स्टैंड पर अतिक्रमण से परेशान चालक,परिचालक, थाने मे की गयी शिकायत

उन्होंने इस मौके पर कुशीनगर में बहुत जल्द कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शिलान्यास करने की बात कही। कहा कि इससे बस्ती, संत कबीर नगर, मऊ, बलिया और आजमगढ़ के लोग कृषि विश्वविद्यालय से लाभ ले सकेंगे। बागवानी, बीच की तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा। ये विश्वविद्यालय इस क्षेत्र का इको सिस्टम बदल देगा। युवा कृषि की तकनीक सीखेंगे। इससे कृषि को नया मुकाम मिलेगा।

See also  अपहरण, दुराचार और पॉक्सो एक्ट का आरोपी बरी, पीड़िता ने गवाही से मुकरकर अदालत में दिया नया बयान
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment