बिछवां । थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीते शनिवार को मुखबिर की सूचना पर दो सगे भाइयों को थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुर बरखेड़ा के समीप से एक अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। जिन्हें लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है।
बीते शनिवार को थाना प्रभारी अमित सिंह व उप निरीक्षक देवदत्त मय हमराह आरक्षी विकास शर्मा अंकित कुमार सुरजीत चौधरी क्षेत्र में भ्रमण पर थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दो संदिग्ध व्यक्ति सूरजपुर बरखेड़ा के समीप मोड़ पर खड़े हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मय पुलिस मुखबिर के बताए जगह पर पहुंचे पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अनूप कुमार व बृजेश कुमार पुत्र गण दम्मीलाल निवासी सूरजपुर बरखेड़ा बताया। अनूप के पास से 315 बोर तमंचा बृजेश के पास एक कारतूस बरामद हुआ जिन्हें पुलिस ने लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है।