परिजनों के चीखने पर बच्ची को छोड़कर भागा युवक
आगरा। ताजनगरी आगरा क्षेत्र में मासूम बच्चियों से लेकर युवतियों और महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं के बढ़ते ग्राफ ने हर किसी को चिंतित करके रख दिया है। कड़े कानूनों और सख्त सजा के प्रावधान के बावजूद घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
बताया जा रहा है कि बीते रविवार की रात्रि, थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव में हुई घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। दलित बस्ती में किराए के मकान में रहने वाले मजदूर परिवार की छह वर्ष की बेटी, रात्रि में अपने पिता के साथ चारपाई पर सो रही थी। समीप ही बच्ची की मां जमीन पर सो रही थी। देर रात्रि अचानक बच्ची के पिता की आंखें खुली तो बगल में सो रही अपनी बेटी के गायब मिलने पर उसके होश उड़ गए। तुरंत पत्नी को जगाकर बच्ची के बारे में पूछा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दंपति ने मिलकर बच्ची की खोजबीन में घर के बाहर जैसे ही चीखना शुरू किया, पड़ोस का ही एक युवक बच्ची को छोड़कर भाग निकला। बताया जा रहा है कि बच्ची को उठा ले जाने के दौरान ही युवक घर में रखे पर्स में से ₹2 हजार की नकदी भी निकाल ले गया था। घटना के बाद बच्ची के स्वजन पुलिस के पास तहरीर देने पहुंचे। संबंधित चौकी पुलिस ने तहरीर में नामजद युवक को पकड़कर चौकी पर बिठा लिया। इस प्रकरण में सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी युवक को पूरे दिन चौकी पर बिठाने के बाद अज्ञात कारणों से छोड़ दिया गया, जी कि गंभीर मसला है। उधर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी बच्ची की मां घटना को बयां कर रही है। प्रकरण पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
घटना के चौबीस घंटे बाद सामने आ रही राजीनामे की बात
बताया जा रहा है कि घटना रविवार रात्रि को हुई,अगले दिन सुबह सोमवार को आरोपी पकड़ा गया। थाने पर पूरे दिन बिठाया गया। थाना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। कथित रूप से सूत्रों के अनुसार, पीड़ित परिवार पर राजीनामे का दवाब बनाया गया, जिसके बाद कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिशें शुरू हो गई।
इनका कहना है
घटना की जानकारी नहीं है। रिपोर्ट तलब करने के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नीरज शर्मा – थाना प्रभारी, सिकंदरा