आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र निवासी महिला ने पति और ससुरालियों पर गंभीर आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है की ससुराली और पति दहेज की मांग पर मारपीट करते हैं। मांग पूरी न होने पर पति ने घर से निकाल दिया है और रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज भेज रहा है। पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
थाना ताजगंज के शमशाबाद रोड स्थित प्रफुल्ल नगर क्षेत्र निवासी रूबी ने बताया की उसकी शादी साल 2008 में में फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले आशीष उर्फ लल्लू कौशल के साथ हुई थी। परिजनों ने दस लाख रुपए शादी में खर्च किया था। शादी के बाद से ही सास – ससुर और दोनों नंद और नंदोई लगातार उत्पीड़न कर रहे थे। दस अक्टूबर 2017 को करवाचौथ के व्रत के दौरान भी मारपीट की गई और बंधक बना दिया गया। मारपीट के बाद भाई को सूचना दी तो भाई उसे और दोनों बच्चों को ससुराल से मायके ले आया। तब से ससुराल वाले उसे लेने नहीं आए और न संपर्क कर रहे हैं। तीन माह पहले परिजन उनसे मिलने गए तो उन्होंने बिना दस लाख दहेज दिए उसे ले जाने से इंकार कर दिया और घर आने पर जान से मार देने की बात कही। इसके बाद दस लाख देने में असमर्थता जताने पर पति अब रिश्तेदारों के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा है। बदनामी से परेशान होकर पीड़िता ने थाना पुलिस को शिकायत की है। थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया की मामले में विवेचना कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।