झांसी: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अधिवक्ता देशराज रिछारिया और भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर एड. वैभव भारत बट्टा के संयुक्त नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल एसपी कार्यालय पहुंचा। उन्होंने एक लिखित शिकायत में बताया कि अनिल शर्मा नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर राहुल गांधी के प्रति अशोभनीय और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है।
शिकायत में कहा गया है कि इस टिप्पणी से जनभावनाएं आहत हुई हैं और लोगों में भारी रोष है। कांग्रेस ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस प्रतिनिधिमंडल में जिला मीडिया प्रभारी अमीर चंद आर्य, अधिवक्ता दीपक निम, जिला सचिव अमित करौसिया, सचिन मौर्य और मनीष अहिरवार जैसे कई नेता शामिल थे। कांग्रेस का कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब किसी भी नेता के प्रति इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना नहीं है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।