आगरा। जिला अस्पताल आगरा में मंडलीय अपर निदेशक नवनियुक्त डॉ अनीता शर्मा को अखिल भारतीय पत्रकार ट्रस्ट के पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया। काफी देर बैठकर बातचीत हुई, ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा ने हॉस्पिटल की समस्याओं के बारे में और जो भी काम होने वाले हैं उनके बारे में भी विचार-विमर्श किया ।
डॉ अनीता शर्मा ने बताया हॉस्पिटल से संबंधित जो भी समस्याएं हैं उनको सुधारने में थोड़ा वक्त लगेगा। लेकिन बहुत जल्द जिला अस्पताल का अलग नजारा होगा। संस्था के राष्ट्रीय सचिव मनोज पाराशर ने डॉ. अनीता शर्मा को अपने ट्रस्ट के बारे में भी अवगत कराया। इस शिष्टाचार मुलाकात में डॉक्टर अमित शर्मा वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. मनोज पाराशर तथा पत्रकार सतीश मिश्राभी साथ में मौजूद रहे।