50 हजार का इनामी तेल चोर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, करीब डेढ़ दर्जन मुकदमा विभिन्न थानों में दर्ज हैं शैलू के विरूद्ध

Komal Solanki
3 Min Read
एसएसपी शैलेश पांडेय गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए।

मथुरा। थाना फरह पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने रिफाइनरी पाइपलाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी करने वाले 50 हजार रुपये के इनामी तेज चोर को पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है। रिफाइनरी की पाइपलाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी करने के मामले में वांछित अभियुक्त शैलू उर्फ शैलेन्द्र चौहान पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम पुवाया थाना किशनी जनपद मैनपुरी को जाजमपट्टी फरह रोड से नगला अबुआ रोड शनिदेव मंदिर के पास कच्चे रास्ते पर पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में दाबोचा गया। इसके पास से अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

See also  डरावनी रात! बाड़मेर के स्पा सेंटर से गायब हुई युवती, सुरक्षित मिली

21 सितंबर 2023 को अमित कुमार प्रचालन प्रबंधक उत्तरी क्षेत्र पाइप लाइन इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन मथुरा की लिखित तहरीर पर कोसी खुर्द सेरसा मार्ग पर रिफाइनरी तेल पाइपलाइन में वाल्व लगाकर कच्चा तेल चोरी करने के संबंध में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ किया गया। घटना का 10 अक्टूबर 2023 को खुलासा कर दिया था। इसके बाद लगातार एक के बाद एक कई आरेपित गिरफ्तार किये गये। शैलू तभी से फरार चल रहा था। रिफाइनरी तेल पाइपलाइन में वाल्व लगाने हेतु गिरोह के सदस्य सुनियोजित तरीके से कच्चे तेल की मुख्य पाइप लाइन से करीब 300 मीटर तक खेत जहां की भौगोलिक परिस्थिति विषम होती वहां से एक अन्य पाइपलाइन बिछाकर मुख्य रोड के किनारे वाल्व लगाते हैं जहां से पाइपलाइन जोडकर टैंकर में क्रूड आयल, डीजल पेट्रोल भरकर ले जाते हैं। किसी को शक न हो इसलिये गिरोह मुख्यतः कई दिनों के अंतर पर रात्रि के समय टैंकर में तेल भरकर ले जाते हैं जिससे मुख्य पाइपलाइन के प्रेशर में कमी प्रदर्शित न हो। यह गिरोह इस कार्य करने में पारंगत है कि इसको पता होता है कि कहां लो प्रेशर एरिया है वही पर वाल्व लगाते हैं जिससे कन्ट्रोल रुम में कई दिनों तक लो प्रेशर डाउन प्रदर्शित नही हो पता है। गिरोह के द्वारा रिफाइनरी पाइपलाइन तेल चोरी कर टैंकर के माध्यम से अन्य राज्यों में बिक्री कर धन अर्जित करते हैं ।

See also  स्वामी प्रसाद मौर्य ने लॉन्च की "राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी", भाजपा-संघ पर बोला हमला

 

See also  पति के अवैध संबंधों का विरोध करना विवाहिता को पड़ा भारी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement