शिवम गर्ग –
घिरोर (मैनपुरी ) क्षेत्र के ग्राम ओय निवासी पंडित सत्यनारायण पुत्र सोनेलाल उम्र लगभग 65 बर्ष कस्बा के गोलचक्कर के पास एक लकड़ी की ब्रेंच पर लेटे हुए थे । काफी देर हो जाने पर लोगों ने पास में जाकर देखा तो सत्यनारायण की सांसें नहीं चल रहीं थीं उनकी मृत्यु हो चुकी थी । किसी ने थाना पुलिस को सूचना दी तो कस्बा चौकी प्रभारी रामकिशन मय हमराह मौके पर पहुंच गए और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी।
मौके पर परिजन आ गए तो परिजनों ने बताया की सत्यनारायण घर पर नहीं रुकते थे परिजनों ने बताया कि सत्यनारायण सुबह गांव से कस्बा घिरोर आये थे जहां पर लोगों ने बताया कि सत्यनारायण ने नल पर पानी पिया और ब्रेंच पर लेट गए जहां पर उनकी मृत्यु हो गई परिजनों ने पुलिस को बताया कि हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं सत्यनारायण के परिजन बगैर कार्रवाई के ही मृतक सत्यनारायण के शव को अपने गांव ओय ले गए जहां पर मृतक के परिजनों ने मृतक सत्यनारायण का अंतिम संस्कार कर दिया । मृतक सत्यनारायण की शादी नहीं हुई थी मृतक सात भाई थे जिसमें से दो भाईयों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।