समाजवादियों ने अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर बाबा कमाल पर चादर पॉशी कर मांगी दुआ, फल और वृक्षारोपण भी लिए

Faizan Khan
3 Min Read

फैजान खान

आगरा। समाजवादी पार्टी अल्फसंख्यक सभा के शहर अध्यक्ष ने बड़े ही धूम धाम से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का 51वा जन्मदिवस मनाया। अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी के निर्देश पर आगरा महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मुबीन खान ने अपने पूरे कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। बाबा कमाल खा स्थित चादर पोशी कर अखिलेश यादव की लंबी उम्र की दुआ मांगी। इसके अतरिक्त वृक्षारोपण कर देश मे यह संदेश देने की कोशिश की, कहा पेड़ो का हमारे जीवन में अहम भूमिका है जिसके बिना हम शायद ही अपने जीवन की कल्पना भी कर पाए,अखिलेश यादव के जन्मदिवस के मौके पर यह एक अच्छी पहल समाजवादियों ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए की।

See also  धन कुमार जैन(धन्नू) श्री सर्राफा कमेटी (रजि.) के अध्यक्ष बने, सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

इस मौके पर प्रदेश सचिव नितिन कोहली भी मौजूद रहे उन्होंने कहा की आज 1 जून को हमारे नेता अखिलेश यादव जी का जन्मदिन है इसे समाजवादी पूरे प्रदेश में ही नही पूरे देश में बड़े ही धूम धाम से जन्मदिन मना रहा है। नितिन कोहली अल्पसंख्यक सभा के शहर अध्यक्ष मुबीन खान के कार्यक्रम में शामिल होने बाबा कमाल खा दरगाह पर पहुंचे और उन्होंने चादर पोसी कर मैदान में पौधे भी लगाए। उन्होंने अखिलेश यादव के जन्मदिवस के मौके पर देशवासियों को एक संदेश देते हुए कहा की जिस तरह से आज हम चिलमिलाती धूप के प्रकोप से जूझ रहे है, हमे एक पोधा जरूर जगाना चाहिए।

See also  Divya Pahuja Murder: हत्या के 11 दिन बाद मिली दिव्या पाहुजा की लाश, भाखड़ा नहर से बहकर पहुंची 

अल्पसंख्यक सभा के शहर अध्यक्ष मुबीन खान ने इस मौके पर कहा की हमने अपने नेता अखिलेश यादव जी का 51वा जन्मदिवस बड़े ही धूम धाम से 1 जून को मनाया। बाबा कमाल खा पर चादर पोशी कर बच्चो में फल भी बांटे गए और साथ ही हमने इस मौके पर पर्यावरण को बढ़ावा और जनता को जागरूक करने को जगह जगह वृक्षारोपण किया गया।

इस मौके पर शहर महासचिव हाजी मुन्ना खान ने कहा की में अपनी प्रिय नेता अखिलेश यादव जी के जन्मदिवस पर सभी लोगो को बधाई देता हूं,और आज हम लोगो ने अपने नेता अखिलेश यादव के जन्मदिवस बड़े ही खुशनुमा माहौल में कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। हमने अपने प्रिय नेता अखिलेश यादव की सेहत के लिए बाबा कमाल खा पर दुआ भी मांगी।

See also  जाजऊ में ट्रेनों के ठहराव के लिए उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

यह लोग रहे शामिल

इस मौके पर असलम खान,अकबर खान,अफ़ज़ल बेग, अनुज जैन,अफसर कुरेशी,गुल मोहम्मद काले भाई, गुड्डू खान,अली उस्मान, शादाब अली,आदिल कुरेशी,मो.हसन खान, ज़ुबैर खान, सोहिल उस्मानी,अरमान अली, इमरान अली आरिश शाह आदि रहे।

See also  UP Crime News : इमाम ने 9 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment