फैजान खान
आगरा। समाजवादी पार्टी अल्फसंख्यक सभा के शहर अध्यक्ष ने बड़े ही धूम धाम से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का 51वा जन्मदिवस मनाया। अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी के निर्देश पर आगरा महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मुबीन खान ने अपने पूरे कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। बाबा कमाल खा स्थित चादर पोशी कर अखिलेश यादव की लंबी उम्र की दुआ मांगी। इसके अतरिक्त वृक्षारोपण कर देश मे यह संदेश देने की कोशिश की, कहा पेड़ो का हमारे जीवन में अहम भूमिका है जिसके बिना हम शायद ही अपने जीवन की कल्पना भी कर पाए,अखिलेश यादव के जन्मदिवस के मौके पर यह एक अच्छी पहल समाजवादियों ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए की।
इस मौके पर प्रदेश सचिव नितिन कोहली भी मौजूद रहे उन्होंने कहा की आज 1 जून को हमारे नेता अखिलेश यादव जी का जन्मदिन है इसे समाजवादी पूरे प्रदेश में ही नही पूरे देश में बड़े ही धूम धाम से जन्मदिन मना रहा है। नितिन कोहली अल्पसंख्यक सभा के शहर अध्यक्ष मुबीन खान के कार्यक्रम में शामिल होने बाबा कमाल खा दरगाह पर पहुंचे और उन्होंने चादर पोसी कर मैदान में पौधे भी लगाए। उन्होंने अखिलेश यादव के जन्मदिवस के मौके पर देशवासियों को एक संदेश देते हुए कहा की जिस तरह से आज हम चिलमिलाती धूप के प्रकोप से जूझ रहे है, हमे एक पोधा जरूर जगाना चाहिए।
अल्पसंख्यक सभा के शहर अध्यक्ष मुबीन खान ने इस मौके पर कहा की हमने अपने नेता अखिलेश यादव जी का 51वा जन्मदिवस बड़े ही धूम धाम से 1 जून को मनाया। बाबा कमाल खा पर चादर पोशी कर बच्चो में फल भी बांटे गए और साथ ही हमने इस मौके पर पर्यावरण को बढ़ावा और जनता को जागरूक करने को जगह जगह वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर शहर महासचिव हाजी मुन्ना खान ने कहा की में अपनी प्रिय नेता अखिलेश यादव जी के जन्मदिवस पर सभी लोगो को बधाई देता हूं,और आज हम लोगो ने अपने नेता अखिलेश यादव के जन्मदिवस बड़े ही खुशनुमा माहौल में कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। हमने अपने प्रिय नेता अखिलेश यादव की सेहत के लिए बाबा कमाल खा पर दुआ भी मांगी।
यह लोग रहे शामिल
इस मौके पर असलम खान,अकबर खान,अफ़ज़ल बेग, अनुज जैन,अफसर कुरेशी,गुल मोहम्मद काले भाई, गुड्डू खान,अली उस्मान, शादाब अली,आदिल कुरेशी,मो.हसन खान, ज़ुबैर खान, सोहिल उस्मानी,अरमान अली, इमरान अली आरिश शाह आदि रहे।