सुमित गर्ग अग्रभारत
खेरागढ़-भाई-बहन के पर्व भैया दूज की तैयारियों को लेकर खेरागढ़ कस्बे में दिनभर चहल-पहल बनी रही। बहनों ने बाजार से अपने भाइयों के लिए नारियल के गोले व मिठाइयां खरीदी।
धनतेरस और दीपावली के बाद बाजारों में भैया दूज की रौनक रही।मिठाई और परचून की दुकानों पर नारियल गोलों की बिक्री में बढ़ोत्तरी रही। दुुकानों के बाहर नारियल गोले सजे नजर आए। दीपावली से पहले सजी मिठाई की दुकानों पर बुधवार को भी खासी भीड़-भाड़ और रौनक रही।
ग्रामीण क्षेत्र से भी सैकड़ों की संख्या में भाई-बहन कस्बे में आने के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही, जिससे निपटने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। खरीदारी के लिए पहुंची भीड़ ने जगह-जगह अपने वाहनों को खड़ा कर दिया, जिससे कई जगह जाम की स्थिति बन गई।
दिनभर भीड़भाड़ से कई मुख्य बाजारों के पास सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे निपटने के लिए पुलिस को भी दिनभर मशक्कत करनी पड़ी।
नारियल व मिठाई की जमकर हुई खरीद : भैया दूज पर्व पर बहनों ने नारियल के गोले, कूजे तथा मिठाइयों की खरीद की। मान्यता के अनुसार बहनें नारियल पर टीका लगाकर अपने भाइयों को देती हैं। बाजार में इस बार नारियल का गोला 140 से 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।