गांधी जयंती पर जैथरा पुलिस ने शराब माफिया पर कसा शिकंजा, 18 पउआ अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

Pradeep Yadav
2 Min Read
गांधी जयंती पर जैथरा पुलिस ने शराब माफिया पर कसा शिकंजा, 18 पउआ अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

एटा। गांधी जयंती के अवसर पर जब पूरा देश बापू के आदर्शों और शराबबंदी के संदेश को याद कर रहा था, उसी दिन थाना जैथरा पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 18 पउआ अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नीतेश गर्ग के पर्यवेक्षण में चल रहे विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष जैथरा रीतेश ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध हालात में मिले एक युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 18 पउआ अवैध देशी शराब बरामद हुई।

See also  यमुना एक्सप्रेस वे पर 12 लाख की लूट: बाइक सवार बदमाशों ने कैश कलेक्शन एजेंट को बनाया शिकार

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुनील कुमार गुप्ता पुत्र भीखारी दास गुप्ता निवासी ग्राम पोरा थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस, हाल निवासी ग्राम अंगरैया थाना जैथरा जनपद एटा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 310/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल सतपाल सिंह और कॉन्स्टेबल मोहित भाटी शामिल रहे।

थानाध्यक्ष रीतेश ठाकुर ने बताया कि गांधी जयंती पर थाना क्षेत्र में शराबबंदी की गई थी। इस मौके पर पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर और भी कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने या बनाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

See also  यमुना एक्सप्रेस वे पर 12 लाख की लूट: बाइक सवार बदमाशों ने कैश कलेक्शन एजेंट को बनाया शिकार
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement