जैथरा,एटा – होली के त्योहार पर ससुराल गए एक युवक पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना जैथरा थाना क्षेत्र के ग्राम केसरपुर की है, जहां राजपुर थाना बगवांला निवासी अनुज कुमार पर कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर हमला कर दिया। आरोप है कि गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई और युवक को गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित अनुज कुमार होली के मौके पर अपनी ससुराल केसरपुर गया था। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले शिवपाल, ओमकार उर्फ पप्पू प्रधान, रमेश और सुखपाल ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने न केवल अनुज पर लाठी-डंडों से हमला किया बल्कि उनकी गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के बाद घायल अनुज ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। करीब तीन सप्ताह तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः दबाव बढ़ने पर जैथरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की है।
