किरावली। मंगलवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर घरों और मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। गृहणियों ने व्रत रखकर भगवान विष्णु की आराधना की। कस्बा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भंडारे और पेय पदार्थ वितरण शिविर आयोजित हुए।
समाजसेवी राजवीर सिंह चाहर ने विगत नौ वर्षों से संचालित अपनी बारहमासी प्याऊ पर राहगीरों को ठंडाई और शर्बत वितरित किया। रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेश चाहर ने जैंगारा चौराहा और सरसा दूरा मार्ग पर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने राजवीर सिंह चाहर की समाजसेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि तपती दोपहरी में राहगीरों को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर लोक कलाकार महावीर सिंह चाहर, जितेंद्र चड्डा, और सुरेंद्र चाहर भी उपस्थित थे।
Advertisements