रविवार को बल्लेबाजों ने दिखाया अपने बल्ले का दम, खूब हुई चौके-छक्कों की बरसात

Kulindar Singh Yadav
4 Min Read

गाजियाबाद | शहर के नेहरू स्टेडियम में चल रहे खिलाड़ी एक्स लीजेंड लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन रविवार को तीन मैचों का आयोजन किया गया | छुट्टी का दिन होने के कारण रविवार को मैदान पर दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली | रविवार का पहला मैच विजाग टाइटंस और गुवाहाटी अवेंजर्स के मध्य खेला गया | इस लो स्कोरिंग मैच में गुवाहाटी अवेंजर्स ने विजाग टाइटंस को 6 विकेट से पराजित किया | विजाग टाइटंस की तरफ से थिसारा परेरा ने सर्वाधिक 23 रनों की पारी खेली | दिन का दूसरा मैच चंडीगढ़ चैंप्स और नागपुर निंजा के बीच खेला गया | जिसमें चंडीगढ़ चैंप्स ने तिलकरत्ने दिलशान के 86 रनों की बदौलत नागपुर निंजा को आठ विकेट से परास्त किया | इस ताबड़तोड़ पारी में दिलशान ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए | इसके अतिरिक्त दिलशान का साथ गौरव तोमर ने भी दिया जिन्होंने 50 रन की एक आकर्षक पारी खेली | नागपुर निंजा की पारी की बात करें तो रिचर्ड लेवी ने 71 रनों की अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए |

See also  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

           रविवार को दर्शकों की रही भारी भीड़

IMG 20230326 WA0061 रविवार को बल्लेबाजों ने दिखाया अपने बल्ले का दम, खूब हुई चौके-छक्कों की बरसात

रविवार का दिन होने के कारण इस दिन दर्शकों की भारी भीड़ अपने दिग्गज खिलाड़ियों का मैच देखने के लिए मैदान पर उपस्थित रही | गेट नंबर 1 से मुक्त मैच का लुफ्त उठाने वाले दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब हौसला अफजाई किया | स्कूलों में छुट्टी होने के कारण बच्चों की संख्या भी खूब देखने को मिली | सभी अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ फोटो खींचा ने एवं उनकी एक झलक पाने के लिए संघर्षरत दिखे | वही खिलाड़ियों ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया | ज्यादातर खिलाड़ियों ने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवा कर दर्शकों का मन मोह लिया |

See also  झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस जांच में क्लीन चिट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया क्लिनिक सीज

पूर्व खिलाड़ियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

IMG 20230326 WA0072 रविवार को बल्लेबाजों ने दिखाया अपने बल्ले का दम, खूब हुई चौके-छक्कों की बरसात

मैच के दौरान प्रतियोगिता में भाग ले रहे पूर्व खिलाड़ियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत वृक्षारोपण भी किया गया | इसमें प्रमुख रूप से सनत जयसूर्या, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी और कई सारे अन्य खिलाड़ी शामिल रहे | वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान इस प्रतियोगिता के आयोजक प्रवीण त्यागी, बीसीसीआई के ऑफिशियल, गाजियाबाद वन विभाग के अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे |

शहरवासियों ने आयोजन कर्ताओं की सराहना

20230326 181311 रविवार को बल्लेबाजों ने दिखाया अपने बल्ले का दम, खूब हुई चौके-छक्कों की बरसात

गाजियाबाद शहर में इतने बड़े स्तर का आयोजन पहली बार किया गया है | इससे पूर्व भी दो बार यहां पर रणजी मैचों का आयोजन हो चुका है | लेकिन दूधिया रोशनी में खेला जा रहा है यह टूर्नामेंट अब तक के आयोजनों में अपनी अलग पहचान रखता है | जिसके चलते गाजियाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोग इस टूर्नामेंट को देखने के लिए आ रहे हैं | शहरवासियों ने आयोजकों के इस प्रयास को सराहा है | उनका कहना है कि आगे भी आगे बाद में इस प्रकार के आयोजन होने चाहिए |

See also  भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रवीना सिंह लड़ेंगी चुनाव, दूसरी बार चुनावी मैदान में होंगी आमने सामने

See also  आगरा में पुलिसकर्मियों पर हमला, दौड़ा -दौड़ा कर पीटा
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.