सुल्तान आब्दी
झाँसी उत्तर प्रदेश –
श्री श्री 1008 रघुनाथ जी मंदिर सीपरी बाजार में विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर कैलाश नारायण पाठक ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ द्वारा विधि विधान से भगवान के स्वरूप राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का पूजन एवं आरती की गई । उसके उपरांत भगवान श्रीराम की बारात सीपरी बाजार में निकाली गई जगह जगह व्यापारियों द्वारा भगवान का तिलक एवं आरती पूजन किया गया उक्त अवसर पर सर्वश्री पुनीत महाराज अभिषेक दीक्षित मनीष कश्यप,आशीष बाजपेई आदि उपस्थित रहे।
