झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
माँ तुलसी की आराधना से परिवार में रहती हैं खुशहाली
— श्री सिद्धेश्वर मंदिर में धार्मिक विद्वानों, संतों, आम श्रद्धालुओ ने की तुलसी जी की सामूहिक पूजा वंदना
झाँसी। श्री सिद्धेश्वर मंदिर में गुरुवार को तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा से मनाया गया। संत, महात्माओ व श्रद्धालुओं ने माँ तुलसी की भक्ति भाव से पूजा की और जयकारे लगाये।
अखिल भारत वर्षीय धर्म संघ व दुर्गा उत्सव महासमिति झांसी के तत्वावधान में मंदिर परिसर में पूजा हुई। इस अवसर पर तुलसी जी की महिमा के मधुर भजन गाये गये और इस्कॉन द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया। मनमोहक श्रृंगार के पश्चात धर्माचार्य हरिओम पाठक, दुर्गा उत्सव महासमिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वामी, महामंत्री विनोद अवस्थी,महंत विष्णु दत्त स्वामी,डॉ दिलीप शर्मा,आशीष उपाध्याय,एवं संयोजक पीयूष रावत ने महाआरती की। संयोजक पीयूष रावत ने कहा कि तुलसी पूजन दिवस का बड़ा ही धार्मिक महत्व है। यह माता तुलसी की पूजा करने का एक पवित्र दिन है। तुलसी पूजा से परिवार में धन, समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। मां तुलसी को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और उन्हें हरि प्रिया भी कहा जाता है। तुलसी जी आरोग्य प्रदान करती हैं। इस अवसर पर विनोद चतुर्वेदी, लल्लन महाराज, मनोज चतुर्वेदी,मार्तंड दंड स्वामी,इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास,वसंत विष्णु गुलबरकर, लल्लन महाराज,डब्बू महाराज आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शांति शर्मा ,प्रियता रावत , सविता पचौरी,गोकुल दुबे ,मुकेश अग्रवाल,रवीश त्रिपाठी,आर एन उपाध्याय,अजय पुरवार, संजय चढ़ा, सियाराम शरण चतुर्वेदी, मैथिली शरण मुदगिल, ,आलोक सैंडल्य, रोहित पांडे , अरुण पचौरी, जितेंद्र तिवारी,पवन गुप्ता,प्रभात शर्मा, सत्येंद्र पूरी, अभिषेक, साहू,मंजुल पुरोहित,धीरज मिश्रा, विवेक गोस्वामी,अतुल मिश्रा, सीताराम यादव, मार्तंड स्वामी, विकास अवस्थी,राघव रावत ,अग्रिम रावत,प्रशांत रिछारिया,संजीव नायक,अखिलेश सोनकिया आदि मौजूद रहे।सभी का आभार अमित चिरवरिया ने किया।
