आगरा। पारिजात संस्था ने 10 अगस्त से 15अगस्त तक वृक्षारोपण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस । सबसे पहले संस्था की अध्यक्षा डॉ अनुराधा चौहान वा सचिव डा धीरज मोहन सिंघल ने एक पौधा वा ऑक्सीजन बॉम्ब बाबा जी के मंदिर में भेंट स्वरूप चढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ धनंजय शर्मा जी ,वरिष्ठ चिकित्सक (पौत्र बाबा नीम करोरी ) द्वारा एक वृक्ष लगाकर की गई । परिजात संस्था ने भेंट स्वरूप ऑक्सीजन बॉम्ब दिए जिसे देखकर उन्होंने उसके बारे में अध्यक्षा अनुराधा चौहान से विस्तार से चर्चा की और परिजात संस्था की इस इनोवेटिव आइडिया की भूरी भूरी प्रशंसा की। सभी ग्राम वासियों को मुख्य अतिथि ने अपने हाथों से ऑक्सीजन बॉम्ब वितरित किए।
मंदिर के महंत अवधेश पंडित जी की देख रेख में वृक्षारोपण की शुरुआत की गई पारिजात संस्था ने वहां 65 पेड़ लगाए और स्कूल के छात्र छात्राओं को एक एक पेड़ एडॉप्ट करवाया जिससे वर्ष भर वही छात्र उसकी देखभाल करेगा और हर तीन महीने बाद अपनी सेल्फी लेकर साझा करेगा सभी बच्चों ने बड़े ही खुशी खुशी एक प्लांट को अपना नाम देकर उसे रोपित किया। जो पेड़ वहां लगाए गए उसमे मोरिंगा, नीम, अमलतास, बेलपत्र, कनेर, चम्पा, आंवला शामिल थे। वहां उपस्थित महंत अवधेश शर्मा, उदयन शर्मा,पवन , राधिका वा प्राइमरी स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
पारिजात सचिव ने नागऊ के ग्राम प्रधान के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।