स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पारिजात संस्था ने बाबा नीम करोरी महाराज के जन्म स्थान अकबरपुर में किया व्रक्षारोपण

2 Min Read

आगरा। पारिजात संस्था ने 10 अगस्त से 15अगस्त तक वृक्षारोपण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस । सबसे पहले संस्था की अध्यक्षा डॉ अनुराधा चौहान वा सचिव डा धीरज मोहन सिंघल ने एक पौधा वा ऑक्सीजन बॉम्ब बाबा जी के मंदिर में भेंट स्वरूप चढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ धनंजय शर्मा जी ,वरिष्ठ चिकित्सक (पौत्र बाबा नीम करोरी ) द्वारा एक वृक्ष लगाकर की गई । परिजात संस्था ने भेंट स्वरूप ऑक्सीजन बॉम्ब दिए जिसे देखकर उन्होंने उसके बारे में अध्यक्षा अनुराधा चौहान से विस्तार से चर्चा की और परिजात संस्था की इस इनोवेटिव आइडिया की भूरी भूरी प्रशंसा की। सभी ग्राम वासियों को मुख्य अतिथि ने अपने हाथों से ऑक्सीजन बॉम्ब वितरित किए।

मंदिर के महंत अवधेश पंडित जी की देख रेख में वृक्षारोपण की शुरुआत की गई पारिजात संस्था ने वहां 65 पेड़ लगाए और स्कूल के छात्र छात्राओं को एक एक पेड़ एडॉप्ट करवाया जिससे वर्ष भर वही छात्र उसकी देखभाल करेगा और हर तीन महीने बाद अपनी सेल्फी लेकर साझा करेगा सभी बच्चों ने बड़े ही खुशी खुशी एक प्लांट को अपना नाम देकर उसे रोपित किया। जो पेड़ वहां लगाए गए उसमे मोरिंगा, नीम, अमलतास, बेलपत्र, कनेर, चम्पा, आंवला शामिल थे। वहां उपस्थित महंत अवधेश शर्मा, उदयन शर्मा,पवन , राधिका वा प्राइमरी स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

IMG 20230817 WA0946 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पारिजात संस्था ने बाबा नीम करोरी महाराज के जन्म स्थान अकबरपुर में किया व्रक्षारोपण

पारिजात सचिव ने नागऊ के ग्राम प्रधान के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version