जिस्म की आग रिश्तों पर भारी: मामी ने 8 साल छोटे भांजे संग ‘फरमाया इश्क’ और हो गई फरार!

Jagannath Prasad
3 Min Read
जिस्म की आग रिश्तों पर भारी: मामी ने 8 साल छोटे भांजे संग 'फरमाया इश्क' और हो गई फरार!

बदायूं में अजब प्रेम की गजब कहानी: दवाई लेने निकली मामी 8 साल छोटे भांजे संग 2 तोला सोना लेकर फरार!, अब मामा ने लगाई गुहार, पढ़िए ये किस्सा 

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दवाई लेने घर से निकली एक मामी अपने से आठ साल छोटे सगे भांजे के साथ फरार हो गई है। जाते-जाते महिला घर में रखा दो तोला सोना भी अपने साथ ले गई। इस घटना ने पूरे परिवार और गांव को हैरत में डाल दिया है।

See also  मायावती ने आजम खान का किया समर्थन, योगी सरकार पर आरोप लगाए

रिश्ते में भांजे के साथ फरार हुई 30 वर्षीय महिला

गुलबहार का सागा भांजा अफजल।

यह अजीबोगरीब मामला बदायूं के सहसवान थाना क्षेत्र के घनी गांव का है। यहां रहने वाली 30 वर्षीय खुशनुमा अपने 22 वर्षीय सगे भांजे अफजाल के साथ फरार हुई है। महिला का पति गुलबहार, जो शादी से पहले से ही दिल्ली में रहकर कबाड़ बेचने का काम करता है, इस घटना से स्तब्ध है।

गुलबहार की शादी खुशनुमा के साथ वर्ष 2017 में हुई थी। चूंकि अफजाल उनका सगा भांजा था, इसलिए वह उनके घर आया-जाया करता था। भांजा होने की वजह से परिवार के किसी भी सदस्य को यह अंदाजा नहीं हुआ कि मामी और भांजे के बीच अंदर ही अंदर ‘क्या खिचड़ी पक रही थी’।

See also  प्राचार्य डायट ने डॉ. मनोज वार्ष्णेय को किया सम्मानित

दवाई लेने निकली और फिर नहीं लौटी

तकरीबन 60 किलोमीटर दूर एक गांव में रहने वाला अफजाल मजदूरी का काम करता है। 10 जून को खुशनुमा दवाई लेने के लिए बिसौली जाने को घर से निकली थी। जब वह देर शाम तक भी वापस नहीं लौटी, तो चिंतित परिजनों ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था।

परिजनों से जानकारी मिलने पर दिल्ली में काम करने वाला पति गुलबहार अगले ही दिन अपने गांव पहुंचा और इधर-उधर पूछताछ की। इस दौरान उसे पता चला कि उसका भांजा अफजाल भी 10 जून को ही अपने घर से लापता है।

See also  आगरा : अवैध हर्बल फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

पुलिस कर रही तलाश

पीड़ित पति गुलबहार ने तत्काल पुलिस को तहरीर देकर अपनी पत्नी और भांजे की तलाश करने और उन पर कार्रवाई करने की मांग की है। सहसवान थाना प्रभारी कमलेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें महिला की गुमशुदगी की तहरीर मिली है और पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। यह देखना होगा कि इस अनोखे मामले में पुलिस की जांच कहां तक पहुंचती है।

 

See also  UPPSC PCS Mains 2025: 29 जून से शुरू होंगी मुख्य परीक्षाएं, जानें पूरा शेड्यूल और पैटर्न
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement