आगरा में श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में हवन और सुंदर कांड का आयोजन

आगरा में श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में हवन और सुंदर कांड का आयोजन

Sumit Garg
2 Min Read

आगरा। आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित कलाल खैरिया में स्थित श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में हवन और सुंदर कांड का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 22 जनवरी से 8 मार्च तक महाशिवरात्रि तक निरंतर किया जाएगा।

समाजसेवी उमेंद्र राजपूत ने बताया कि मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाश राजपूत का कहना है कि श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह का वर्षों से लगाव रहा करता था। जब-जब उनके मुख्यमंत्री रहते हुए आगरा में सभाएं हुई थीं तो मंदिर के प्रांगण में उनके द्वारा बैठकें की जाती थीं। पूरा देश जानता है कि अयोध्या में कारसेवकों द्वारा जब मस्जिद का ढांचा ध्वस्त किया गया था, लेकिन उन्होंने कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश नहीं दिया। पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उसी समय श्रीराम मंदिर की नींव रख दी गई थी। इस लिए हम लोग श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि तक हवन और सुंदर कांड का आयोजन करते रहेंगे।

See also  मथुरा: पति बना हैवान, दांतों से काटा पत्नी का होंठ, 16 टांके आए, लिख कर बताई आपबीती

मिश्रीलाल राजपूत ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह का गांव से अधिक लगाव था। लोधी समाज सरकार से यह अनुरोध करती है कि उनके नाम पर अयोध्या में एक द्वार तथा नगर का नामकरण किया जाए।

हवन में मुख्य रूप से प्रकाश राजपूत, मिश्रीलाल राजपूत, हाकिम सिंह, बहादुर सिंह, जलसिंह, राजन सिंह पहलवान, हवलदार, नेत्रपाल सिंह, रामवीर सिंह, गिर्राज सिंह लोधी, निर्देश, सूबेदार, जीतेंद्र राजपूत, भारत सिंह,

See also  केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एस.पी सिंह बघेल के निवास पर पहुँची अक्षत वितरण यात्रा, किया स्वागत
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement