विधायक चौधरी बाबूलाल के प्रस्ताव पर एक करोड़ से संवरेगी हवेली हनुमान मंदिर की सूरत

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
मंदिर में स्थापित हनुमान प्रतिमा

शासन ने मंदिर के पर्यटन विकास हेतु धनराशि को किया स्वीकृत

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली) । पर्यटन के फलक पर अहम किरदार निभाने वाले फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को भी पंख लगने वाले हैं। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इस दिशा में प्राथमिकता के साथ कार्य करना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि अरावली पर्वत की श्रृंखलाओं से घिरे फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के गांव सहनपुर में सुप्रसिद्ध हवेली वाले हनुमान जी का बेहद ही प्राचीन मंदिर स्थापित है।

जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव सहनपुर वर्तमान में पूर्ण विकसित गांव नहीं हो पाया है। इस गांव के हवेली वाले हनुमान मंदिर के कायाकल्प का बीड़ा उठाते हुए क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल ने अथक प्रयास किये थे। शासन को लगातार पत्राचार किया, पर्यटन मंत्री से इसको पर्यटक स्थल घोषित करते हुए सर्वांगीण विकास कराने की मांग की। विधायक के प्रयास रंग लाये।

See also  IRCTC पर बिना बिना पैसा दिए बुक हो सकेगी ट्रेन का टिकट, जल्द शुरू होगी ये सुविधा, बस ये काम करना होगा

उत्तर प्रदेश शासन के अनुसचिव संजीव श्रीवास्तव ने महानिदेशक पर्यटन को लिखित में अवगत कराते हुए मंदिर के पर्यटन विकास हेतु प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति के तहत 99.21 लाख की धनराशि स्वीकृत होने का आदेश जारी किया है। इसी कड़ी में राज्यपाल द्वारा प्रथम किश्त के रूप में 50 लाख की धनराशि को मंजूरी प्रदान कर दी है। चयनित कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश कॉर्पोरेशन लिमिटेड को इसका जिम्मा सौंपा गया है। जिलाधिकारी आगरा की सहमति से शीघ्र ही ई टेंडरिंग निविदा जारी की जाएगी।

आस्था का बड़ा केंद्र है हवेली हनुमान मंदिर

सहनपुर का हवेली वाले हनुमान मंदिर की क्षेत्र में बहुत मान्यता है। प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को यहां दर्शनार्थियों का तांता लगता है। मान्यता है कि मनौती मांगकर लगातार 11 मंगलवार या शनिवार को नियमित आने से भक्तों की मनौती पूरी होती है। मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा धरती के नीचे से स्वतः निकली हुई प्रतिमा बतायी जाती है।

See also  आगरा में हाथों में खतरनाक हथियार थामे युवकों के वीडियो वायरल, मलपुरा पुलिस बेखबर

पर्यटन विभाग द्वारा यहां पर सत्संग हॉल, बाउंड्रीवाल, आदमकद दरवाजा, बैठक, बहुउद्देश्यीय शौचालय, इंटरलॉकिंग, सघन वृक्षारोपण और समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु सौर ऊर्जा चालित लाइटें लगवायी जाएंगी। समस्त कार्य संपन्न होने के बाद मंदिर का कलेवर ही बदल जायेगा। देश विदेश के पर्यटन मानचित्र पर हवेली वाले हनुमान मंदिर का नाम भी अंकित होगा।

See also  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों की बस को ट्रेलर ने रौंदा, 3 घायल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement