आगरा, उत्तर प्रदेश: आज, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, रेलवे विभाग और पारिजात संस्था ने मिलकर आगरा के शाहगंज स्थित रेलवे फाटक नंबर 77 के पास एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरित भविष्य को बढ़ावा देना था।
रेलवे और पारिजात संस्था के अधिकारी व सदस्य रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण वृक्षारोपण अभियान में रेलवे विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिनमें DRM (मंडल रेल प्रबंधक), ADRM (अपर मंडल रेल प्रबंधक), SR. DEN-CO, DY.CE/GSO, DEN/HQ, DY. CEE/GSU, SR. DCM, और SSE – Cons. प्रमुख थे।
पारिजात संस्था की ओर से डॉ. धीरज मोहन सिंघल, डॉ. कौशल प्रताप सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, शिप्रा अग्रवाल, संदीप कुमार, मोहित कुमार और अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और पर्यावरण को बेहतर बनाने का संकल्प लिया।