आगरा: शादी समारोह में हमला, युवक घायल, एक आरोपी गिरफ्तार

Raj Parmar
2 Min Read
आगरा: शादी समारोह में हमला, युवक घायल, एक आरोपी गिरफ्तार

थाना बाह क्षेत्र के जरार स्थित मानसिंह मैरिज होम में बीती रात शादी समारोह के दौरान 10 से अधिक अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने मैरिज होम के एक कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Agra News आगरा। थाना बाह क्षेत्र में जरार स्थित मानसिंह मैरिज होम में बीती रात दस से ज्यादा लोगों ने हमला बोल दिया। उस समय शादी समारोह चल रहा था। हमलावरों मैरिज होम के एक कमरे का दरवाजा तोड़कर उसके अंदर प्रवेश किया। हमले में एक व्यक्ति के सिर में चोटें आई हैं।
बरातियों ने एक हमलावर को पकड़ लिया जबकि हमलावरों की दो बाइक भी जब्त कर ली गई। इस घटना से मैरिज में खुशियों के रंग में भंग पड़ गया। समारोह में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

See also  रेडियो ऑपरेटर के 936 पदों के लिए 40 हजार अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा, हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर दिया अहम फैसला

पिनाहट थाना क्षेत्र के अर्जुनपुरा निवासी होतम कुशवाह ने बाह थाने में तहरीर दी गई। तहरीर के अनुसार मान सिंह गार्डन में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान 1015 अज्ञात लोग बाइकों पर सवार होकर आए। मैरिज होम के अंदर प्रवेश कर सीधे उस रूम में पहुंचे जहां वर पक्ष के लोग बैठे हुए थे। कमरा बंद था, इसलिए इन लोगों ने लात मारकर दरवाजे की तोड़ा और कमरे में मौजूद लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। लाठी-डंडों से की गई मारपीट में थाना करहल, मैनपुरी के गोटपुरा गांव निवासी रामौतार कुशवाह को सिर में गंभीर चोट आई है।

See also  आगरा: ADG SSF ध्रुवकांत ठाकुर ने परखी ताजमहल मेट्रो स्टेशन और कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, जवानों से भी मिले

मारपीट से मचे हंगामे के बारे में जानकर बरात के अन्य लोग आए तो हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। बरातियों ने फिर भी एक हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। खुद को घिरते देख हमलावर मैरिज होम पर अपनी दो बाइक यूपी80ईई6909 और यूपी80जीआर5806 को वहीं छोड़ गए। दोनों बाइकें जरार पुलिस चौकी पर पहुंचा दी गई।

See also  रेडियो ऑपरेटर के 936 पदों के लिए 40 हजार अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा, हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर दिया अहम फैसला
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement