अछनेरा में मिशन शक्ति के तहत छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी

Jagannath Prasad
1 Min Read
एक दिन की थाना प्रभारी बनकर जन सुनवाई करती हुई गुंजन शर्मा,

अछनेरा। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत गुरुवार को इंदिरा एंड आर.के. इंस्टीट्यूट, अछनेरा की कक्षा 10 की छात्रा गुंजन शर्मा (पुत्री जितेंद्र शर्मा) ने एक दिन के लिए थाना अछनेरा के प्रभारी निरीक्षक का पदभार संभाला।

इस दौरान गुंजन शर्मा ने थाना परिसर में जनसुनवाई की तथा कार्यालय और हवालात का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना स्टाफ के साथ गोष्ठी कर उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली और आमजन की समस्याओं को भी सुना।कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने छात्रा का उत्साहवर्धन किया और मिशन शक्ति अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रा के इस अनुभव को ग्रामीणों और विद्यालय परिवार ने भी सराहा।इस मौके पर थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक विजय चंदेल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे,क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।

See also  फिरोजाबाद: झगड़े की सूचना पर गई पुलिस टीम पर पथराव, हेड कांस्टेबल घायल

 

See also  यूपी में बदला मौसम: तेज धूप के साथ बारिश की संभावना
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement