झांसी: चिरगाँव के पास भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर घायल

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
झांसी: चिरगाँव के पास भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर घायल

झांसी,सुल्तान आब्दी: जनपद में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार देर रात लगभग 11:30 बजे, चिरगाँव थाना क्षेत्र के करगुवां के पास झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो ट्रकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस ने किया रेस्क्यू, घायलों को अस्पताल भेजा

हादसे की सूचना मिलते ही चिरगाँव थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों और क्रेन मशीन की मदद से ट्रकों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक ट्रक चालक कुलवीर सिंह (32) पुत्र अजय पाल सिंह, निवासी सरसैला, थाना कालपी के शव को बाहर निकाला जा सका।

See also  Agra News : सपा अल्पसंख्यक सभा से मुबीन खान को सौंपी गई आगरा महानगर अध्यक्ष की कमान

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए इमारत (50) पुत्र नाथूराम, निवासी परगैना, थाना चिरगाँव और कोमल सिंह (32) पुत्र लखन सिंह, निवासी ग्राम महेवा, थाना कालपी को तत्काल इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

एसडीएम ने लिया जायजा, यातायात बहाल

घटना की जानकारी मिलते ही मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। इसके बाद, दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हाईवे से हटवाकर बाधित यातायात को बहाल कराया गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की गति और सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

See also  राकेश टिकैत के दौरे से मथुरा में गर्मा सकती है किसान राजनीति!

 

 

 

See also  UP News: सीएम योगी का सख्त संदेश: सभी धर्मों का सम्मान, लेकिन हिंदू पर्वों में खलल बर्दाश्त नहीं!
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement