शाहजहांपुर में सनसनी: नाली विवाद में गोलीबारी, एक की मौत, कई घायल

Jagannath Prasad
1 Min Read

शाहजहांपुर: जनपद के बन्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबूपुर में एक नाली विवाद के चलते हुई गोलीबारी में एक वृद्ध की मौत हो गई और अन्य परिवारजन घायल हो गए। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

IMG 20240910 WA2182 शाहजहांपुर में सनसनी: नाली विवाद में गोलीबारी, एक की मौत, कई घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक दीक्षित ने थाने में दिए गए तहरीर में बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे नाली को लेकर पड़ोसी विजय बहादुर शुक्ला के पुत्रों से उनका विवाद हो गया। थोड़ी देर बाद ही मुकेश शुक्ला, सर्वेश शुक्ला, उमेश शुक्ला, विवेक शुक्ला उर्फ सोनू और अन्य लोग अवैध हथियारों से लैस होकर उनके घर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मुकेश शुक्ला ने दीपक दीक्षित के पिता वगीशनाथ को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दीपक दीक्षित ने आरोप लगाया है कि आरोपी पहले से ही अपराधी प्रवृत्ति के हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहे हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *