सफल रहा ऑपरेशन माहि, थाना वेब सिटी के प्रयासों को मिली सफलता

Kulindar Singh Yadav
1 Min Read

गाजियाबाद | थाना वेबसिटी पर रविवार की शाम को ग्राम बम्हेटा से 5 वर्षीय लड़की के गायब होने की सूचना मिली | वेब सिटी पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत करने के साथ बच्ची की बरामदगी के लिए ऑपरेशन माहि के अंतर्गत 10 पुलिस टीमों का गठन किया | गठित की गई टीमों ने पूरी रात लोगों से पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास किया | अंततः पुलिस को दोपहर 12:00 बजे सफलता मिली जब बच्ची को थाना कविनगर क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया | बरामदगी के बाद बच्ची को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया | बच्ची मिलने के बाद परिजनों ने वेब सिटी पुलिस विशेष रुप से एसीपी वेब सिटी रवि प्रकाश सिंह को धन्यवाद दिया |

See also  शौच करने गए किशोर की मौत 

 

उपरोक्त घटना के संबंध में एसीपी वेब सिटी की बाइट

See also  कोतवाली प्रभारी ने रात्रि में गरीबों को बांटे कंबल, पुलिस ने निभाई मानवता की मिसाल
Share This Article
Leave a comment