विरोध करने पर शराबी दबंग ने एक भाई का मोबाइल तोड़ दिया इसके बाद शराबी के बच्चों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल
दीपक शर्मा
मैनपुरी। शराब पीकर गाली गलौज कर रहे व्यक्ति का विरोध करना दो सगे भाइयों को बड़ा महंगा पड़ा। विरोध करने पर शराबी दबंग ने एक भाई का मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद शराबी के बच्चों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट थाना भोगांव में दर्ज कराई गई है । पुलिस ने घायलों को चिकित्सीय उपचार हेतु नवीन स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। वही मामले की जांच में जुट गई है।
पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के लगने वाले सर्वा गांव का है। इस गांव के रहने वाले रामनरेश राजपूत ने अपने घर के समीप खाली पड़ी एक भूमि नवाब सिंह के भाई से खरीद ली थी। जिसको लेकर नवाब सिंह आए दिन रामनरेश के पुत्रों को आए दिन गाली गलौज जमीन वापस करने के लिए धमकी देता था। बीती 19 फरवरी की मध्य रात के समय रामनरेश का पुत्र अभिषेक अपने घर के बाद दरवाजे पर बैठा हुआ मोबाइल चला रहा था। तभी नवाब सिंह शराब पीकर उसके दरवाजे पर प्रतिदिन की भांति गालियां देने लगा। जिसका अभिषेक ने विरोध किया। तो शराबी नवाब सिंह ने उसका मोबाइल तोड़ डाला। इतना ही नहीं उसके सिर पर ईंट का प्रहार किया । उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
भाई को गंभीर हालत में देखकर अपने भाई को बचाने के लिए पहुंचा। योजना पत्र तरीके से नवाब सिंह के पुत्र व उसकी पत्नी लाठी डंडा लेकर आए। जिन्होंने घर में घुसकर दोनों भाइयों को साथ जमकर मारपीट गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही दबंग दोनों भाइयों को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना की रिपोर्ट कराई गई दर्ज
इस संबंध में पीड़ितों की maa रीना देवी ने नवाब सिंह व उनके पुत्र एवं पत्नी सहित 4 लोगों के नाम घटना की रिपोर्ट थाना भोगांव में तहरीर दी है पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मामला संज्ञान में है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। है घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। चिकित्सीय परीक्षण के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
भोलू भाटी
कोतवाली इंस्पेक्टर
थाना भोगांव