आगरा में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा : उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आगरा जिले में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण के लिए विकासखण्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर के तहत, ऐसे दिव्यांगजन जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं तथा जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत अथवा अधिक है, को अधिकतम ₹10,000 तक की ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैसाखी, स्मार्ट केन आदि उपलब्ध कराये जाएंगे।

शिविर का आयोजन विकास खण्ड मुख्यालय पर प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह् 04 बजे तक किया जाएगा।

प्रथम शिविर का आयोजन 9 जनवरी 2024 को विकास खण्ड बाह में किया जाएगा। इसी क्रम में 10 जनवरी को पिनाहट, 11 जनवरी को जैतपुर कला, 12 जनवरी को फतेहाबाद, 15 जनवरी को शमशाबाद, 16 जनवरी को खन्दौली, 17 जनवरी को एत्मादपुर, 18 जनवरी को खेरागढ़, 19 जनवरी को सैयां तथा 22 जनवरी को जगनेर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

See also  आगरा में रामबरात जनकपुरी को लेकर 11 और 12 अक्टूबर को किया अवकाश घोषित

जिन दिव्यांगजनों ने विगत तीन वर्षों में कोई उपकरण प्राप्त नहीं किया है, वे अपना-अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज के 02 फोटो के साथ संबंधित विकास खण्ड में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर उपकरण प्राप्त कर सकते हैं।

जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा

शिविर के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान करने हेतु व उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा।

See also  खेरागढ़ में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.