नैनाना जाट में गंभीर बीमारियों का प्रकोप, IMA आगरा ने जताई चिंता, नाले के प्रदूषण से ग्रामीणों जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, लगाएगा मेडिकल कैंप

Rajesh kumar
3 Min Read
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा के एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पूर्व अध्यक्ष एवं IMA के आओ गांव चले कमेटी के चेयरमैन डा. ओ. पी. यादव, वर्तमान अध्यक्ष डा. अनूप दीक्षित, अध्यक्ष निर्वाचित डा. पंकज नगायच, इटौरा पीएचसी के चिकित्साधिकारी डा. अजय चौधरी नैनाना जाट में ग्रामीणों से मिलते हुए।

आगरा: बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा के एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पूर्व अध्यक्ष एवं IMA के आओ गांव चले कमेटी के चेयरमैन डा. ओ. पी. यादव, वर्तमान अध्यक्ष डा. अनूप दीक्षित, अध्यक्ष निर्वाचित डा. पंकज नगायच, इटौरा पीएचसी के चिकित्साधिकारी डा. अजय चौधरी ने एक अखबार की खबर का संज्ञान लेते हुए दौरा किया।

डा. ओ. पी. यादव ने बताया कि स्थिति बहुत ही नारकीय है। घरों के बाहर नालियां उफान खा रहीं हैं। गंदगी के ढेर लगे हैं। डलावघर जैसे ढेर हैं जहां मक्खी मच्छर पनप रहे हैं। नगर निगम के गंदे नाले का पानी नहर मैं मिल रहा है। वह पानी बोरवेल सबमर्सिबल पम्प के पानी को संक्रमित कर रहा है। डा. अनूप दीक्षित ने बताया लगभग दर्जनों घरों मैं हम लोग ग्रामीण जनता के साथ गए और देखा कि घरों मैं बीमार लोगों के साथ खटिया बिछी हुई है। पैरालिसिस , घुटनों की खराबी, कमर का झुकना यहां तक कि आवाज का भी गायब होना जैसी गंभीर परेशानियों से लोग पीड़ित दिखाई दिए। कई मरीज एनेमिक हो रहे थे। कईयों को सांस की बीमारी थी। छोटे छोटे बच्चे पीड़ित भी थे ।

See also  सूदखोर दंपति और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की याचिका, CJM ने तलब की रिपोर्ट

डा. पंकज नगायच ने बताया कि ग्रामीण कह रहे है इस नाले की वजह से नहर संक्रमित होने से तीन गांव विशेष कर नैनाना जाट, पचगई खेड़ा व रेहता लकवा व काॉसर से पीड़ित हैं। एक दिन पूर्व ही 3 लोग एक साथ मृत्यु को पा गए। जानकारी से पता लगा कि कई कैंसर के भी पीड़ित मरीज हैं।ऐसा लग ही नहीं रहा कि हम आगरा में हैं। इतनी गंदगी, बीमारियों का इतना भयावह चेहरा देख मन सिहर रहा है। डा. दीक्षित ने कहा कि इस रविवार IMA आगरा एक वृहद मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैंप यहां लगाएगा। आईएमए की टीम को पचासों ग्रामीणों ने घेर घंटों तक अपनी व्यथा बताई।

See also  सदर तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

सरपंच ने आईएमए को बताया कि वह अपनी व्यथा लेकर विधायक से लेकर जिलाधिकारी ,सीएमओ ,एवं अन्य अधिकारियों से मिले हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। IMA आगरा भी जल्द ही इन अधिकारियों को इस समस्या हेतु मिलेगा।

See also  आगरा-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा, गौवंश से टकराई स्कॉर्पियो, 2 की मौत, 4 घायल
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement