मणिपुर को लेकर ईसाइयों में आक्रोश, पदयात्रा निकाल जताया विरोध

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आगरा। मणिपुर के विरोध में आगरा के ईसाई समाज ने पदयात्रा निकाली जो जो कॉलेज से शुरू होकर संजय पहली शहीद स्मारक पर समाप्त हुई, जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर समाज के लोगों में मणिपुर को लेकर काफी रोष था।

मणिपुर के लोगों के लिए प्रार्थना की तथा कैंडल मार्च भी निकाला। महिला आयोग एवं शांति सेना आगरा के महिलाओं ने कविता के द्वारा महिलाओं का वर्णन किया। जिसमें महिला आयोग की सच्ची फैंसी स्ट थॉमस सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य सिस्टर पाशा ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर महिलाओं ने गीत भी गाए।

See also  डाबर सहकारी समिति पर सभी संचालक हुए निर्विरोध निर्वाचित

isai e1691569628203 मणिपुर को लेकर ईसाइयों में आक्रोश, पदयात्रा निकाल जताया विरोध

महिलाओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम आगरा की महिलाओं द्वारा भेजे जाने वाले ज्ञापन को पढ़कर सुनाया। मेरिना मरांडा शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर संविधान राष्ट्रीय नेता द्वारा तथा देश के लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की। सभा के समाप्ति के बाद शहीद स्मारक पर लोगों ने कैंडी जलाई। इस अवसर पर फादर मून, मीडिया प्रभारी माइकल सिल्वर, जैकब लाल लौरेंस, फिलिप भाई, रोहित आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

See also 
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.